Showing posts with label Shastri ji. Show all posts
Showing posts with label Shastri ji. Show all posts

Wednesday, May 18, 2016

श्रद्धा सुमन

शास्त्री श्री पदम मुनि राय
तुमरा नाम सदा सुखदाय
जो श्रद्धा से शीश नमाय
मन वांछित आशा फल जाय।
सूर्योदय तुझ ध्यान धरे हम
चरण कमल ज्यूं शीश धरे हम
मन मे उपजे हर्ष अपार
मिथ्या मति का हो संहार ।
सांझ पड़े तुझ छवि मन उपजे
हृदय पटल ज्यूं मूरत प्रकटे
कटे सकल कर्म जंजाल
गुरुवर तुम हो दीनदयाल ।
गुरु सुदर्शन के तुम भाई
बन शिष्य, उन्हीं से दीक्षा पाई
गुरु सेवा थी तुझ मन भाई
तन मन न्योछावर जिनशासन तांई ।
सब गुरु भाईयों ने तुझे माना
गुरु गद्दी के योग्य जो जाना
संघ कार्यभार के हेतू
पद्म मुनि को श्रेयकर जाना ।
13 फरवरी 2000 सन्
शुभ दिन आया अति उजियारा
जीन्द शहर में अजब नज़ारा
संघ नायक की पदवी पाई
मुनि मया राम का संघ स्वाई
बाबा जग्गू मल के प्यारे
दादागुरू मदन की आंख के तारे
पिताश्री श्री शाम लाल जी
मां कलावती के भाग्य संवारे
जो ध्यावे चिन्ता चकचूर
दुख दुविधा भागे अति दूर
लग जाए धन धान्य अम्बार
महिमा तेरी अपरम्पार
तुम रवि ,शशि ,शीतल समीर
तुम हो धीर वीर गम्भीर
बरसी जिन वाणी गंगा नीर
भक्तजनो की हरी , हर पीर
अप्रैल 29 , 2016
घड़ी मनहूस कुछ एसी आई
सुबह सवेरे 9-25 पर,
तेज़ घटा कुछ एसी छाई
छूटे तन से प्राण तुम्हारे
गुरु की ज्योत में ज्योत समाई
है गुरुवर, मन मे यही तरंग
हर सांस - सांस हो तेरा संग
कर्म सरोवर सूखे नीर
पहुंचा दो हमें भवजल तीर ।
🙏🏻🙏🏻 श्री गुरु कृपा 🙏🏻🙏🏻

Thursday, May 5, 2016

Shastri Shri Padam Chandra Ji

जय सुदर्शन जय पदम

हुआ सिहांसन खाली किसे बिठाएंगे,
संघ नायक गुरुवर सा कंही ना पाएंगे,
उन सा उंचा कद और वैसी शख्सियत
उन जैसी ताकत कंहा से लाएँगे!

आपके चरणों में हल होता था हर सवाल,
आपकी थपकी से हो जाते थे हम निहाल,
अब कौन देगा हौंसले,और ये कहेगा कौन
अपनी सारी उलझने, झोली में मेरी डाल!

किसके पाँवों का अंगुठा हिलाएंगे,
संघ नायक गुरुवर सा कंही ना पाएंगे!!

Sunday, May 1, 2016

SanghNayak Shastri Shri Padam Chandra Ji Maharaj

महाप्रभावी, आगम-मर्मज्ञ, परम् श्रद्धेय संघनायक श्री श्री 1008 पूज्य गुरुदेव शास्त्री श्री पदम चन्द्र जी महाराज साहब

जन्म : 22-09-1940 जोगीवाड़ा, चाँदनी चौक, दिल्ली ।

बाबा जी : परम सरलात्मा तपस्वी श्री जग्गू मल जी म. सा. ।

पिता श्री : सुश्रावक मा. श्री शामलाल जी जैन ।

मातु श्री : सुश्राविका श्रीमती कलावती जैन ।

दीक्षा : 02-02-1958 चाँदनी चौक, दिल्ली ।

दादा गुरुदेव : व्याख्यान - वाचस्पति श्री मदन लाल जी महाराज ।

पूज्य गुरुदेव : संघशास्ता शासनप्रभावक गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी म. सा. ( संसार - पक्ष में सगे ताऊ जी के सुपुत्र) ।

संघनायक पद : 13-02-2000 जिंद, हरियाणा ।

अंतिम चातुर्मास : वीर नगर, दिल्ली ।

देवलोक : 29-04-2016 शालीमार बाग, दिल्ली ।

आयु : 75 वर्ष 7 महीने 7 दिन ।

संयम : 58 वर्ष 2 महीने 27 दिन ।

Saturday, April 30, 2016

श्रद्धांजलि सभा

प्रातः स्मरणीय संघशास्ता पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य महाप्रभावी संघनायक शास्त्री श्री श्री 1008 श्री पदम् चंद्र जी महाराज के देवलोक गमन से पूरा जैन समाज आहत है।
श्रद्धांजलि सभा कल दिनांक 1.5.16 दिन रविवार सुबह 8 बजे पिरामिड मॉल निकट पेट्रोल पम्प, शालीमार बाग़ नई दिल्ली में रखी गयी है।

Friday, April 29, 2016

महाप्रभावी संघनायक पूज्य गुरुदेव शास्त्री श्री पदम् चंद्र जी महाराज का देवलोक गमन

बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि संघशास्ता शासनप्रभावक परम् श्रद्धेय गुरुदेव पूज्य श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य महाप्रभावी संघनायक परम् श्रद्धेय गुरुदेव पूज्य शास्त्री श्री पदम चंद्र जी महाराज का आज सुबह 9:25 पर शालीमार बाग़ में देवलोक गमन हो गया है। अंतिम शोभा यात्रा कल 30.4.16 को सुबह 8 बजे जैन स्थानक शालीमार बाग से निगम बोध घाट जायेगी।

Wednesday, January 18, 2012

Shri Shri 1008 Shastri Shri Padam Chandra ji Maharaj chaturmas 2012

Shalimar Bag (Delhi)
  1. Agam-Marmagya Sanghnayak Gurudev Sashtri Shri Padam Chandra jiMaharaj,
  2. Agam-Gyan-Ratnakar Shri Jai Muni Ji Maharaj, 
  3. Ojasvi Vkta Shri Adish Muni Ji Maharaj adi thane 
Address S.S. Jain Sabha, Block B.K., B.L. West (Opposite Shalimar club) Shalimar Bag, Delhi-88